महावास्तु फॉर होम
अनुभवी महावास्तु आचार्य आपके घर पर विज़िट करके इंट्यूशन एवं भूमि नाड़ी से 33 देवताओं एवं 12 असुरों के बल की जाँच करते हैं। देवबल मज़बूत होने से सुख-लाभ एवं असुर बल भारी होने से दुःख-हानि घर में होते हैं। इनके बल को प्रभावित करने वाले
- एक्टिविटी (ड्रॉइंग रूम, पूजा रूम, बेडरूम, किचन, डाइनिंग एरिया, स्टडी रूम, टॉयलेट, बार रूम, स्टोर इत्यादि)
- उपयोगी सामान (सेफ़, टी.वी. कम्प्यूटर, कैमरा, हीटर, जेनरेटर, इन्वर्टर, गैस स्टोव, फ्रिज, मिक्सर ग्राइंडर, वॉशिंग मशीन, ए.सी. इत्यादि)
- और इंटीरियर डेकोरेशन के सामान (फूलदान, पौधे, वॉल आर्ट, पेंटिंग, सकल्पचर, देवी-देवताओं की मूर्तियाँ, लाइट्स, क़ालीन, दरियाँ इत्यादि ) का ऑडिट करते हैं।
जाँच करते हैं कि इनका प्रभाव आपके करियर, सेहत, समृद्धि, पैसे के प्रवाह, शिक्षा और सम्बन्धों पर क्या हो रहा है ? इनके नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए इन्हें सही दिशा में रीलोकेट करके या फिर सरल महावास्तु उपायों के द्वारा इन प्रभावों को ठीक करते हैं।
आपके घर पर महावास्तु कैसे होगा ?
- महावास्तु प्रमाणित सर्वेयर आपके घर को मापकर सही नक़्शा बनाएंगे, उसमें उपरोक्त सभी एक्टिविटी, उपयोगी सामान और इंटीरियर डेकोरेशन के सामान की दिशा एवं स्थान को अपने सर्वे में मार्क करेंगे।
- महावास्तु एक्सपर्ट द्वारा इन सर्वे किए नक़्शों पर अलग-अलग प्रकार का ऑडिट होगा ।
- नकारात्मक प्रभाव के रूप में आपको अनुभव हो रही समस्याओं को आपसे डिस्कस करके एक्सपर्ट कन्फ़र्म करते हैं। फिर लेवलवाइज उनके उपाय करते हैं।
लेवल 1 – प्रवेश द्वार, टॉयलेट, सीवेज, दिशा बल इत्यादि का ऑडिट आधारित उपचार करते हुए पंच तत्वों को संतुलित करते हैं ।
लेवल 2 – एक्टिविटी और उपयोगी सामान को रिलोकेट करके या महावास्तु की तकनीक द्वारा उसे ठीक करते हैं।
लेवल 3 – इंटीयर डेकोरेशन के सामान को रिलोकेट करके या महावास्तु की तकनीक द्वारा ठीक ठीक करते हैं।
लेवल 4 – घर की ऊर्जा को आपकी जन्मपत्री के ग्रहों के आधार पर ब्रह्मांडीय ऊर्जा के साथ लयबद्ध करते हैं ।
लेवल 5 -मर्म बिंदुओं के ऑडिट के आधार पर उनका उपचार करते हैं।
लेवल 6 – इंट्यूटिव देवता डायग्नोसिस के आधार पर कर्म सिद्धि के लिए देवताओं को सशक्त करने के उपाय करते हैं।
पांच तत्वों पर आधारित गतिविधिया उपकरणों एवं साजसज्जा की की दिशाओ का ऑडिट करवा कर दिशाओ के ऑडिट पर आधारित बिना
पांच तत्वों पर आधारित गतिविधिया उपकरणों एवं साजसज्जा की की दिशाओ का ऑडिट करवा कर दिशाओ के ऑडिट पर आधारित बिना
पांच तत्वों पर आधारित गतिविधिया उपकरणों एवं साजसज्जा की की दिशाओ का ऑडिट करवा कर दिशाओ के ऑडिट पर आधारित बिना