महावास्तु एक्सपर्ट कोर्स
सर्टिफाइड प्रोफेशनल कोर्स
ट्रेनर: डॉ. खुशदीप बंसल (+ सहायक ट्रेनर)
कोर्स अवधि: 6 सप्ताह
- पांच सप्ताह ऑनलाइन (दो-दो घंटे, दो दिन प्रति सप्ताह)
- एक हफ्ता ऑफलाइन (चार दिन, तीन रात रेसिडेंशियल कोर्स)
दिनांक: 16 जून ‘22 से 31 जुलाई ‘22
- ऑनलाइन: 16 जून ‘22 से 15 जुलाई ‘22 (गुरुवार व शुक्रवार)
- ऑफलाइन: 28 जुलाई ‘22 से 31 जुलाई ‘22 (गुरुवार से रविवार)
बैच साइज़ (पहले आया, पहले एनरोल के आधार पर):
- नए पार्टिसिपेंट्स – 120
- रिपीटर – 60
ऑफलाइन कोर्स होने का स्थान: नई दिल्ली
फीस (नॉन रिफंडेबल):
नए पार्टिसिपेंट्स- ₹ 1,65,000/- (139,830.51 + 25,169.49 (GST))
कुल देय: ₹ 1,39,984/-
139,830.51 – 21,200 (OMFC फीस डिस्काउंट)
= 1,18,630.51 + 21,353.49 (GST) = 1,39,984
योग्यता:
- Both AMRC एवम श्रीमद्भगवद्गीता कोर्स
रिपीटर – ₹ 55,000/- (46,610.17 + 8,389.83 (GST))
कुल देय: ₹ 55,000/-
योग्यता:
- महावास्तु एक्सपर्ट (केवल OME दिसंबर ’20 से).
- आचार्य (केवल जनवरी ’20 व फरवरी ’21 से).
- फ़ैक्टरी महावास्तु एक्सपर्ट (केवल FMC नवंबर ‘21 से).
एक प्रोफेशनल के तौर पर, आप कर पाएंगे:
अपनी प्रोफेशनल प्रैक्टिस की शुरुआत
तुरंत शुरुआत करें अपनी प्रोफेशनल प्रैक्टिस, साथ में स्टेप बाय स्टेप गहराई से समझें छः लेवल पर महावास्तु एडवाइज देने की विधि।
1. पंच तत्वों से प्रकृति का संतुलन बिठाना, 2. गतिविधियों व उनके उपयोगी उपकरणों को संतुलित करना, 3. घर के सामान और महावास्तु उपायों से प्रोग्रामिंग करना, 4. एस्ट्रो महावास्तु उपाय, 5. मर्म स्थानों के बिगड़ने से राहत के उपाय, और 6. महावास्तु तकनीक से देवताओं को सशक्त करना।
भवन की प्रकृति को सम करना
भवन की विकृति से क्लाइंट की प्रकृति के विरोधाभास को सरल किंतु प्रभावशाली महावास्तु तकनीकों से संतुलित करके, क्लाइंट को आपे में रखते हुए, सोच साकार करने में सहायक होना।
बेहतरीन फीस लेना
महावास्तु सलाह को छः लेवल में देकर, अपनी सही मेहनत के लिए सम्मान जनक फीस प्राप्त करना। इसके लिए क्लाइंट के मुद्दों को उसके नक्शों व जन्मपत्री में सटीक ढंग से देखना ।
यह सारी वर्किंग महावास्तु के फाउंडेशन, एस्ट्रो फाउंडेशन व एस्ट्रो महावास्तु कोर्सेज में सीखी विधियों व तकनीकों के आधार पर करना।
भवन में देवताओं को सशक्त करना
क्लाइंट के कर्म सिद्धि में सहायक देवों को सशक्त करना।
साथ में, आप सीखेंगे:
- अपनी दिन दूनी रात चौगनी सफल प्रैक्टिस को जमाने के रहस्य ।
- घर व दफ्तर को महावास्तु के अनुसार डिजाइन करने के लिए आर्किटेक्ट से प्रभावशाली डिस्कशन कैसे करें ?
- ज्वाइंट फैमिली में महावास्तु ऑडिट कैसे करना है ? ताकि प्रत्येक न्यूक्लियर फैमिली को सफलता और ख़ुशियाँ मिलें।
- मर्म स्थानों का अवलोकन कैसे करें ? जिससे दर्द व गहन स्वास्थ्य समस्याओं से राहत के उपाय सुझा सकें।
- क्लाइंट की जन्मपत्री से एस्ट्रो-स्वॉट अवलोकन कैसे करें ताकि उसे प्रभावशाली उपाय बता सकें।
विशेष
- यह कोर्स ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों है। ऑनलाइन कोर्स के दौरान आप सेल्फ स्टडी के साथ साथ डॉ. खुशदीप बंसल से लाइव अपने प्रश्नों के उत्तर पाएंगे।
- कैस स्टडी के माध्यम से ग्रुप डिस्कशन में आपको गहराई से सीखने को मिलेगा। साथ ही में अपनी प्रोफेशनल प्रैक्टिस को जमाने में आने वाली कठिनाइयों को हल करने पर खुली चर्चा होगी।
इसके अलावा, आप इन कोर्स को करने की योग्यता भी प्राप्त करेंगे
फैक्ट्री महावास्तु कोर्स
सर्टिफाइड प्रोफेशनल कोर्स
एडवांस्ड महावास्तु कोर्स
एक रिहायशी साधना कार्यक्रम
एक अतिंद्रिय अनुभव के साथ अपनी महारत वाली प्रैक्टिस को आगे बढ़ाएं।